पटना । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को बिहार दौरे पर रहेंगे। वो औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान लगभग पौने दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्याास एवं उद्घाटन करेंगे। इनमें बिहार के लिए 48 हजार करोड़ की परियोजनाएं हैं। इन दोनों सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ रहेंगे। इसके अलावा बेगूसराय की रैली में राष्ट्रीय लोकमोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। दोपहर 1:50 बजे गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 1:55 बजे यहां से हेलीकॉप्टर से औरंगाबाद के लिए रवाना होंगे। 2:25 पर नरेन्द्र मोदी औरंगाबाद पहुंचेंगे, जहां दोपहर 2:30 बजे औरंगाबाद स्थित रतनवा गांव पहुंचेंगे। यहां 2:30 बजे से 3:45 बजे तक कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।अपराह्न 3:55 बजे प्रधानमंत्री औरंगाबाद हेलीपैड से सीधे बेगूसराय के लिए रवाना होंगे। बेगूसराय में शाम 5:15 से लेकर 6:30 बजे तक कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। 6:45 बजे प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए पटना के लिए रवाना होंगे और 7:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रात 9:30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री की सभा में जीतनराम मांझी भी शामिल होंगे। नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर छह लेन के दिघवारा पुल का शिलान्यास करेंगे। यह देश के सबसे लंबे नदी पर पुलों में से एक होगा। तेल और गैस क्षेत्र की कई परियोजनाओं से बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री लगभग 20 महीने बाद बिहार आ रहे हैं।
Related Posts
Imran Khan की पार्टी के दर्जे पर सवाल उठाया
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के दर्जे पर सवाल…
मलेरिया, डायरिया, जनजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाएं : मुख्यमंत्री साय
रायपुर । संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम और बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश…
बीआरओ ने देश के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ मित्र देशों में भी सड़कें बनाई : रक्षा सचिव
नई दिल्ली । सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मंगलवार को अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज नई दिल्ली में…