कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में लगातार बारिश के बाद तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 72.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ है। न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.01 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान 26 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। इस पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने वाला है। आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और कलिमपोंग में भी मौसम सामान्य बना हुआ है।
Related Posts
मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इंफाल। मणिपुर में हथियार और गोला बारूद की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में…
सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाया, नई दरें लागू
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाया है।…
अयोध्या से आये पूजित अक्षत का विभिन्न गांवों में किया गया वितरण
खूंटी । भगवान श्रीराम लल्ला की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वहां से…