नई दिल्ली । चुनाव आयोग 25 जनवरी को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) मना रहा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में मालदीव, फिलीपींस, रूस, श्रीलंका और उज्बेकिस्तान के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुख और प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मतदाताओं को समर्पित एनवीडी 2024 की थीम – ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ पिछले साल की थीम के क्रम में है। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति वर्ष 2023 के लिए सर्वोत्तम चुनावी प्रेक्टिसिज से जुड़े पुरस्कार प्रदान करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों में 2023 के दौरान चुनावों के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य और जिला स्तर के अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ईसीआई प्रकाशन की पहली प्रति ‘आम चुनाव 2024 के लिए ईसीआई पहल’ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार राष्ट्रपति को प्रस्तुत करेंगे। यह पुस्तक चुनावों के स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, सुलभ और भागीदारीपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए ईसीआई के प्रत्येक प्रभाग द्वारा की गई पहलों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करती है। चुनाव आयोग 25 जनवरी को राष्ट्र के लिए अपनी सेवा का 75वां वर्ष मना रहा है। इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए और 2024 के संसदीय चुनावों के आलोक में – ‘समावेशी चुनाव’ थीम पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया जाएगा।
Related Posts
बंगाल विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना, कैग को लेकर सरकार को घेरेगी भाजपा
कोलकाता ।सोमवार से शुरु हो रहा पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने की उम्मीद है, क्योंकि विपक्षी भाजपा…
दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का हाल बेहाल…
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है। एक तरफ कड़ाके की ठंड की…
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज अभी तक पॉजिटिव संकेत हैं। अमेरिका बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती…