ऋषिकेश । शनिवार को हरियाणा से अपने तीन दोस्तों के साथ आया एक युवक शिवपुरी नमामि गंगे घाट पर नहाते हुए डूब गया। सूचना मिलते हीएसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम ढाल वाला व जल पुलिस, मुनि की रेती पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। देर रात तक अभियान चलाकर उसे खोजने की कोशिश की गई पर कोई सफलता नहीं मिली।
एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने रविवार सुबह बताया कि शनिवार को हरियाणा के गुड़गांव से तीन दोस्त ऋषिकेश घूमने आए थे, जोकि नहाने के लिए एक साथ नमामि गंगे घाट पर गये । गुड़गांव निवासी ईश्वर सिंह (35 वर्ष) का नहाते समय पांव फिसल गया और वह गंगा में डूब गया। सूचना मिलते ही मौके पर जल पुलिस के साथ एचडीआरएफ की टीम पहुंची। देर शाम तक और आज सुबह भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन कोई सफलता अभ तक नहीं मिली है। गंगा नदी में अत्यधिक बहाव है। घटना की सूचना ईश्वर सिंह के परिजनों को दे दी गई है।