मेट्ज़ । फ्रांस ने बुधवार को एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में लक्जमबर्ग को 3-0 से हराकर यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए अपनी तैयारियों को मजबूती प्रदान की।
मैच के 43वें मिनट में रैंडल कोलो मुआनी ने किलियन एमबाप्पे के पास पर हेडर के जरिये गोल कर फ्रांस को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हाफ में मार्सिले के डिफेंडर जोनाथन क्लॉस ने 70वें मिनट में एक तेज गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
एमबाप्पे, जिनके मैड्रिड में शामिल होने की पुष्टि सोमवार को हुई, लक्जमबर्ग के कड़ी मेहनत करने वाले डिफेंडरों के लिए लगातार खतरा बने हुए थे, लेकिन फ्रांस के कप्तान को अपने प्रदर्शन को गोल में बदलने के लिए 85वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। एमबाप्पे ने ब्रैडली बारकोला के पास पर बाएं ओर से गेंद पोस्ट में डालकर फ्रांस की बढ़त 3-0 कर दी और यही स्कोर अंत में निर्णायक साबित हुआ।