विशाखापत्तनम । भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली। जसप्रीत बुमराह (पहली पारी में 6 विकेट, दूसरी पारी में 3 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इंग्लैंड ने पहला मैच 28 रन से जीता था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जयसवाल (209) के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने जैक क्रॉली (76) के अर्धशतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 253 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रन की बढ़त मिली। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शुभमन गिल (104) के शतक की बदौलत 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों की लक्ष्य रखा। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जैक क्रॉली और बेन डकेट ने एक बार फिर सधी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। रविचंद्रन अश्विन ने डकेट को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। डकेट ने 28 रन बनाए। अक्षर पटेल ने 95 के कुल स्कोर पर रेहान अहमद को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लिश टीम को दूसरा झटका दिया। रेहान ने 23 रन बनाए। 132 के कुल स्कोर पर अश्विन ने ओली पोप को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। पोप ने 23 रन बनाए। जो रूट कुछ खास नहीं कर सके और केवल 16 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। कुलदीप यादव ने इसके बाद 194 के कुल स्कोर पर डटकर खेल रहे क्रॉली को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। क्रॉली ने 73 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी स्कोर पर बुमहार ने जॉनी बेयरस्टो (26) को एलबीडब्ल्यू कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। 220 के कुल स्कोर पर श्रेयस अय्यर ने सीधे थ्रो पर बेन स्टोक्स को रन आउट कर भारत की जीत के द्वार खोल दिये। स्टोक्स ने 11 रन बनाए। बुमराह ने इसके बाद बेन फोक्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी। फोक्स ने 36 रन बनाए। 281 के कुल स्कोर पर मुकेश कुमार ने शोएब बसीर (00) को आउट कर इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। बुमराह ने 292 के कुल स्कोर पर टॉम हार्टले को बोल्ड कर भारत को 106 रनों से जीत दिलाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी दिला दी। हार्टले ने 36 रन बनाए। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 और मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया। भारत ने अपनी दूसरी पारी में बनाए 255 रन, शुभमन गिल का शतक इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बेहतरीन शतक की बदौलत 255 रन बनाए और 398 रनों की कुल बढ़त हासिल कर इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। गिल ने 147 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्के की बदौलत 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गिल के अलावा अक्षर पटेल (45), श्रेयस अय्यर (29) और रविचंद्रन अश्विन (29) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में टॉम हर्टले ने 4, रेहान अहमद ने 3, जेम्स एंडरसन ने 2 और शोएब बसीर ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड की पहली पारी 253 रन पर सिमटी, बुमराह ने झटके 6 विकेट इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (15.5 ओवर 45 रन देकर 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर समेट दी है। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जैक क्रॉली ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 76 रन बनाए। क्रॉली ने इस दौरान उन्होंने 78 गेंदों का सामना किया और 11 चौके और 2 छक्के लगाए।
Related Posts
IPL 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रायल्स को तीन विकेट से हराकर
जयपुर। कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक के बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया की ताबड़तोड़ पारियों से गुजरात टाइटंस ने…
मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु
डबल ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने…
सचिन तेंदुलकर ने पंतनगर में किया ल्यूमिनस सोलर पैनल मेन्यूफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन
रुद्रपुर । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर आज उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के पंतनगर पहुंचे। सचिन…