कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद कांग्रेस पर लगातार निशाना साधा है। शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि उन्हें संदेह है कि कांग्रेस पूरे देश में 40 सीटें भी जीत सकेगी। इसे लेकर अब कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जय राम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी को लगता है कि वह भाजपा के खिलाफ लड़ रही हैं तो यह उनकी सोच है। रमेश ने यह बात तंज के सुर में कही है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी ने अभी तक इस बात की घोषणा नहीं की है कि वह विपक्षी दलों के इंडी गठबंधन से बाहर हैं, इसलिए वह कह रही हैं कि भाजपा के खिलाफ लड़ रही हैं और हम लोग भी यही चाहते हैं कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई हो। इसलिए एकजुट होकर लड़ना समझदारी होगी। उन्होंने कहा कि यह कोई स्थानीय चुनाव नहीं है बल्कि देश का चुनाव है। इसलिए साथ मिलकर लड़ना ज्यादा अच्छा रहेगा। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ममता बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में केवल तृणमूल ही भाजपा को हरा सकती है। उन्होंने राहुल गांधी को प्रवासी पक्षी कहा था और आरोप लगाया था कि वह फोटो शूट करवाने के लिए बंगाल आए थे।
Related Posts
कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव ने भरा नामांकन
जबलपुर । लोकसभा चुनाव के जबलपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव ने बुधवार को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और…
प्रधानमंत्री ने पटाखा फैक्टरी हादसे पर दुख जताया, मुआवजे की घोषणा की
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्टरी में हुई…
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट स्कूलों के लिए कुशल और दक्ष प्रबंधक नियुक्त
रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में पठन-पाठन और शिक्षण गतिविधियों के बेहतर प्रबंधन के लिए राज्य में पहली…