कोलकाता । चिटफंड मामले में केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को आखिरकार तृणमूल कांग्रेस के सांसद और अभिनेता देव ने दरकिनार कर दिया है। राज्य के घटाल लोकसभा केंद्र से सांसद दीपक अधिकारी उर्फ देव को ईडी ने नोटिस भेज कर आज बुधवार को दिल्ली के केंद्रीय मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। ईडी के करीबी सूत्रों ने बताया है कि आज वह नहीं जाएंगे। इसकी वजह यह है कि आज भाषा दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ देव भी आमंत्रित हैं। हालांकि उनके करीबी लोगों ने बताया है कि वह ईडी समन को भले ही इस बार दरकिनार कर रहे हैं लेकिन वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही देव ने राज्य सरकार के तीन निकायों से इस्तीफा दिया था जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस से उनके अनबन की अटकलें चल रही थी। हालांकि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया था जिसके बाद इन अटकलों पर विराम लग गया था।