देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को घोषित 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम में छात्राओं ने फिर जलवा दिखाया तो छात्रों ने भी धूम मचाई। 10वीं में उत्तराखंड की बेटी प्रियांशी ने 100 प्रतिशत अंक लाकर सफलता के झंडे गाड़े। प्रियांशी को 500 में से 500 अंक मिले हैं। 10वीं-12वीं की परीक्षा 27 फरवरी को शुरू हुई थी और 16 मार्च को समाप्त हुई थी।
10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम में प्रदेश में बागेश्वर जनपद प्रथम
जनपद बागेश्वर हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में कुल 95.42 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट में 93.00 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 03.97 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट का परीक्षाफल वर्ष 2023 की तुलना में 01.65 प्रतिशत अधिक है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं-12वीं परीक्षा में छात्र-छात्राओं के सफल होने और 100 प्रतिशत अंक लाने से यही साबित होता है कि अब राज्य बोर्ड की ओर से नियंत्रित सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर तेजी से ऊपर उठ रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि पढ़ाई और प्रदर्शन के मामले में लड़कियां लगातार आगे निकल रही हैं।
हाईस्कूल : श्रेष्ठता सूची में ये रहे अव्वल
प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में जेबीएस जीआईसी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। जनता जूनियर हाईस्कूल रूद्रप्रयाग के छात्र शिवम मलेठा ने हाईस्कूल परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंक लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगानाली पौड़ी गढ़वाल के छात्र आयुष ने हाईस्कूल परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
श्रेणी और प्रतिशत
सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 10594 और प्रतिशत 09.42 है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 31116 और प्रतिशत 27.68 है। द्वितीय श्रेणी में 44320 और प्रतिशत 39.43 तो तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 14139 और प्रतिशत 12.58 है।
हाईस्कूल में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या
हाईस्कूल परीक्षा 2024 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 115666 थी। 112377 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें से 100179 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल के परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत में बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 तो बालिकाओं का 92.54 रहा। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.56 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 58.80 रहा।