देहरादून । देहरादून सहित प्रदेश भर में मौसम ने मंगलवार को एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने आज के लिए चोटियों पर हल्के हिमपात बारिश के आसार जताए हैं। आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे पारे में गिरावट आने के आसार हैं। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही चटख धूप खिलने से बीते कुछ दिनों से तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही थी। इसके बाद मंगलवार देहरादून सहित अन्य स्थानों पर मौसम का मिजाज बदलने लगा। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडराने लगे हैं। देहरादून सहित आसपास के इलाकों में सुबह सूर्यदेव निकले, लेकिन धूप से ठंड का असर देखने को मिला। आसमान में बादलों की आंख-मिचौनी के साथ हल्की हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। राज्य के ऊंचाई वाले जिलों उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ सहित अन्य स्थानों पर बर्फबारी और बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने एकबार फिर से पूरे प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी को एकबार फिर से प्रदेश के पहाड़ी हिस्सों में मौसम करवट बदल सकता है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से सतही स्तर पर हवा का रुख बदलने लगा है। उत्तराखंड में फरवरी के दूसरे सप्ताह से तापमान बढ़ने लगा है। चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इसके चलते दिन के साथ अब रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़ने लगा है।
Related Posts
‘टाइगर जिंदा है’, 2004 का इतिहास दोहराएगा विपक्ष: जयराम रमेश
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जीत के दावे को…
राहुल गांधी की न्याय यात्रा धनबाद में शुरू
धनबाद । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यहां शुरू हो गई। राहुल की यात्रा पूर्वी…
लोकसभा में उठाये सवाल के बाद नवादा में होगा पुणे-जसीडीह ट्रेन का ठहराव
नवादा । नवादा के सांसद चंदन सिंह के अथक प्रयास से तथा लोकसभा में उठाए गए सवाल पर केंद्रीय रेल…