गोपेश्वर । चमोली पुलिस की एसओजी टीम ने जिले के गैरसैंण ब्लाक के कालीमाटी के पास वाहनों की चेकिंग के दौरान एक अल्टो कार के चालक के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद की है, जिसका बाजार मूल्य 50 हजार रुपये आंका गया है। गैरसैंण थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।
चमोली वर्चुअल पुलिस के अनुसार चमोली एसओजी टीम ने गोपनीय सूचना पर कर्णप्रयाग-गैरसैण मोटर मार्ग पर कालीमाटी के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान टीम को आल्टो कार संख्या यूके 11ए 8523 के वाहन चालक निवासी परवाड़ी जोत सिंह के पास से 606 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। आरोपित के विरुद्ध थाना गैरसैंण में मामला दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया गया।
पुलिस ने बताया आरोपित से पूछताछ में उसने बताया कि वह भरारीसैंण में परचून की दुकान चलाता है और विभिन्न गांवों के अलग-अलग स्थानों से चरस लाकर काॅलेज के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई चरस की बाजार कीमत 50 हजार रुपये आंकी गई है।