नई दिल्ली । महाराष्ट्र की अमरावती (सुरक्षित) लोकसभा सीट से सांसद नवनीत राणा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने नवनीत राणा के अनुसूचित जाति (एससी) प्रमाण पत्र रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को निरस्त कर दिया है।
नवनीत राणा फिलहाल अमरावती से निर्दलीय सांसद हैं। ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। हाई कोर्ट ने 2021 में दिए फैसले में नवनीत राणा के अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि नवनीत ने मोची जाति का प्रमाण पत्र फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी से हासिल किया था। हाई कोर्ट के इस फैसले को नवनीत राणा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। नवनीत इस बार के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं।