रांची । झारखंड प्रदेश बस ओनर्स एसोसिएशन ने चुनाव और सरकारी कार्यों में अधिग्रहित किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के बसों के लिए हायर और डिटेंशन चार्ज की दर में बढ़ोतरी करने की मांग सरकार से की है। इस संबंध में परिवहन सचिव झारखंड को पत्र लिखा गया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने शनिवार को कहा कि इस बारे में पूर्व में जो अधिसूचित दर है, उसके बाद से बस से संबंधित सभी सामग्रियों में वृद्धि हुई है। इसलिए वर्तमान समय में परिवहन विभाग झारखंड सरकार के जरिये चुनाव और सरकारी कार्यों में अधिग्रहित किए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के बसों के लिए हायर एंड डिटेंशन चार्ज की पूर्व में अधिसूचित दर में वृद्धि करना जरूरी है ताकि बस संचालकों को कुछ राहत मिल सके। इसे लेकर एसोसिएशन की ओर से पत्र भी लिखा गया है।