कानपुर । जनपद की जूही थाना पुलिस एवं अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया।
पुलिस उपायुक्त रविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फजलगंज थाना क्षेत्र के दर्शन पुरवा मोहल्ले के ओमनगर गली निवासी आशीष मसीह को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ जूही थाना में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। इतना ही नहीं उसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।