कासगंज । मुजफ्फरनगर में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को सिपाही द्वारा गोली मारकर हत्या की घटना से प्रदेश भर में माध्यमिक शिक्षक आक्रोशित हैं। शनिवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न माध्यमिक शिक्षक संगठनों ने मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य रोक धरना दिया। शिक्षक को श्रद्धांजलि देकर अपनी मांगों को लेकर पांच सूत्री ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा है।
नगर के सोरों मार्ग स्थित डीएवी इंटर कॉलेज एवं नदरई गेट स्थित सुमंत कुमार माहेश्वरी इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। शनिवार को शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य रोक दिया। शिक्षक धरने पर बैठ गए। उन्होंने मुजफ्फरनगर में मौत का शिकार हुए शिक्षक धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। शिक्षकों ने डीआईओएस के समक्ष पांच सूत्री मांगें गिनाईं और उन्हें ज्ञापन दिया। इस दौरान डीएस पाल, गोपाल राघव, आलोक दुबे, होशियार सिंह निमेष, रामेश्वर दयाल जाटव, श्रवण कुमार कुशवाहा, हरीसिंह मोरेश, मीना भारती, रेशमा रानी शर्मा, अमर सिंह, राजकुमार, सुवोध कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।