मीरजापुर । जनपद में कुल पांच केन्द्रों पर अबतक 133 किसानों से 2590 क्विंटल तिलहन की खरीद की जा चुकी है। फसल खरीद के लिए जिले की सदर मंडी में तीन और अहरौरा मंडी में दो क्रय केन्द्र बनाए गए हैं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि किसान ई-समृद्धि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं, फिर खरीद होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिन किसानों से खरीद की जा चुकी है, उनका भुगतान समय से कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि किसान-ई-समृद्धि पोर्टल पर अपने खसरा, खतौनी, आधार कार्ड व बैंक पासबुक का रजिस्ट्रेशन कराकर, समस्त की दो प्रति क्रय केन्द्र पर अवश्य जमा कर दें, इसके साथ अपने सरसों का सेम्पल भी क्रय केन्द्र पर ले आएं।
उन्होंने कहा कि किसान स्वयं अथवा क्रय केन्द्र या क्रय केन्द्र प्रभारी अपने से सम्बंधित तहसील से प्रपत्रों का सत्यापन अवश्य करा लें। सत्यापन के उपरान्त क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा दी गई तिथि पर अपनी फसल लेकर आएं, उसी दिन उसकी खरीद की जाएगी। बताया कि एक दिन में एक किसान से 25 क्विंटल से अधिक खरीद नहीं की जाएगी।
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे क्रय केन्द्र
अपर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र प्रभारियों एवं पंजीकृत समितियों के सचिव, एआर कोआपरेटिव को निर्देशित किया कि केन्द्रों पर बोरा की उपलब्धता, सभी उपकरण की तैयारी अवश्य रखें। केन्द्र प्रति दिन सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे प्रत्येक दशा में खोला जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत सभी केन्द्रों पर पेयजल व छायादार बैठने की व्यवस्था अवश्य की जाए।