जम्मू । जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और शुष्क मौसम जारी है। कड़ाके की ठंड से जनजीवन लगातार प्रभावित है। इसके चलते शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के समर जोन के स्कूलों की छुट्टियों को फिर बढ़ा दिया है। जम्मू संभाग समर जोन के निजी व सरकारी स्कूलों के 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 22 जनवरी से 27 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। 28 जनवरी को रविवार है। ऐसे में अब विद्यार्थी 29 जनवरी को स्कूल जाएंगे।
जम्मू में कड़ाके की ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियों को फिर बढ़ाया
