नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं मिल रही. हालांकि मौसम विभाग में गुरुवार को इस बात के संकेत दिए हैं कि दिल्ली एनसीआर में छा रहा कोहरा धीरे-धीरे अब छंटेगा.
पहाड़ों से आ रही तेज बर्फीली हवाओं ने राजधानी में बुधवार को धूप के बावजूद कंपकंपी बनाए रखी लेकिन आज गुरुवार (11 जनवरी) सुबह से ही शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी हवाएं तेज रहेंगी. इसके बाद इन हवाओं से राहत मिल सकती है.
राजधानी का अधिकतम तापमान महज 15.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से चार डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री दर्ज हुआ. पूरे देश में सबसे खराब स्थिति जम्मू कश्मीर की है जहां तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे जा पहुंचा है. इसकी वजह से वहां हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है.
पूर्वानुमान के अनुसार, गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. हल्का कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है. वहीं आज सुबह से ही लोगों को कंपकंपी का अहसास हो रहा है.
वहीं 12 से 16 जनवरी तक अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री तक रह सकता है. ज्यादातर दिन आंशिक बादल छाए रहेंगे।
स्काईमेट के अनुसार 12 से 13 जनवरी के बीच उत्तरी पहाड़ों से तेज हवाएं चलेंगी. इसके बाद 16 और 17 जनवरी को भी इसी तरह से हवाओं के चलने से ठंड से हल्की राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़, कश्मीर से भी ठंड पढ़ रही है क्योंकि पहाड़ी क्षेत्र से बर्फीली हवाएं चल रही हैं. इस बार हिमालय पर बर्फबारी नहीं हुई है. बादल भी दिन के समय नहीं दिख रहे हैं. जबकि नॉर्थ वेस्ट इंडिया में कोहरा ऊपर की तरफ बना हुआ है