पाइप फैक्ट्री में भभकी आग, लाखों का हुआ नुकसान

चित्तौड़गढ़ । जिले के कपासन उपखंड क्षेत्र में स्थित एक पाइप फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना पर कपासन पुलिस के साथ ही नगरपालिका के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। वहीं नजदीक ही सरकारी और निजी परिसर तक आग नहीं फैलने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी में सामने आया कि कपासन उपखंड मुख्यालय के निकट रीको एरिया स्थित कमल पाइप फैक्ट्री में आग की घटना हुई। यहां मंगलवार तड़के 5.30 बजे आग लगने की जानकारी हुई। इस फैक्ट्री में प्लास्टिक रोल पाईप बनाए जाते हैं, जो भीषण आग की चपेट में आ गए। इससे फैक्ट्री मालिक का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यहां फैक्ट्री में रखे लाखों रुपए मूल्य के तैयार पाइप व कच्चा माल जल कर राख हो गया। फैक्ट्री में आग की लपटें व धुंवा किलोमीटर दूर से देखे जा रहे थे। आग की सूचना के बाद मौके पर कपासन पालिका व चित्तौड़गढ़ नगर परिषद से दमकल वाहन मौके पर पहुंचे। साथ ही सात टैंकर की सहायता से आग पर काबू पाया गया। कपासन नगरपालिका स्वास्थ्य निरीक्षक रेखा कोदली, कनिष्ठ सहायक नंदलाल मेनारिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री परिसर में ही बने आवास में फैक्ट्री मालिक राजेन्द्र जैन रहते हैं। इन्होंने आग की जानकारी मिलते ही तत्काल सहायता के लिए फोन करना शुरू कर दिया। इस पर करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू। गनीमत रहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया। नहीं तो पाइप फैक्ट्री के समीप विद्युत ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग का कारखाना स्थित है। इस फैक्ट्री में आग लगती तो ऑयल सहित अन्य विद्युत उपकरण भी जल जाते और आग पर काबू पाने में पसीने छूट जाते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *