रांची, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) झारखंड को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। यह बनारस तक चलेगी। प्रधानमंत्री इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस ट्रेन के चलने से रांची स्टेशन से खुलने वाली वंदे भारत की संख्या तीन हो जाएगी। रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 18 मार्च से किया जाएगा। इनमें वातानुकूलित चेयर कार के सात एवं वातानुकूलित एग्जीक्यूटिव चेयर कार का एक कोच होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी आज झारखंड को एक और वंदे भारत ट्रेन की देंगे सौगात
