नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भारतीय निर्यात संगठनों का महासंघ (फियो) के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने सोमवार को मुलाकात की। वित्त मंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है।
फियाे के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की वित्त मंत्री से हुई इस मुलाकात के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। यह देश का शीर्ष व्यापार संवर्धन संगठन है। इसको वाणिज्य मंत्रालय के तहत भारत सरकार और निजी व्यापार और उद्योग खंड ने 1965 में स्थापित किया था। यह संगठन विदेशी बाजार में भारतीय उद्यमियों और निर्यातकों का प्रतिनिधित्व करने और उनकी सहायता करने के लिए जिम्मेदार है।