जयपुर । राजस्थान सरकार पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के आखिरी छह महीने में लिए गए निर्णयों की समीक्षा करेगी। इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो तीन महीने में रिपोर्ट सौंपेगी। भजनलाल सरकार की गुरुवार को हुई पहली कैबिनेट बैठक में ये महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इसके अलावा कैबिनेट ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) की मुख्य परीक्षा की तारीख बढ़ाने का निर्णय किया है। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बाइस जनवरी को अवकाश को लेकर कैबिनेट में कोई चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित पहली कैबिनेट बैठक करीब एक घंटे चली। सरकार गठन के 34 दिन बाद पहली बार कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने बताया कि गहलोत सरकार के अंतिम छह महीनों में लिए गए नीतिगत फैसलों के रिव्यू करने के लिए कमेटी गठन करने का फैसला किया गया है। ये कमेटी तीन महीने में जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपेगी। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में एक बार फिर से मीसा बंदियों की पेंशन शुरू करने को मंजूरी दी गई है। भजनलाल कैबिनेट ने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना को भी मंजूरी दे दी है। कैबिनेट का मानना है कि इससे विभागीय कार्यों को समय पर पूरा किया जा सकता है। राठौड ने बताया कि भजनलाल शर्मा की कैबिनेट ने संकल्प पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित किया है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई में छह जनवरी से परिवर्तन किया गया है। थाली में 450 ग्राम भोजन की जगह अब बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। चपाती, दाल, सब्जी और मिलेट्स को शामिल किया गया है। पहले थाली 25 रुपये की होती थी, उसे बढ़ाकर 30 रुपये की गई है, इसमें 22 रुपये सरकार देगी।
Related Posts
राज्यपाल ने पटना और सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में किया मतदान
पटना । बिहार की आठ सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। आज अंतिम चरण के मतदान…
जम्मू-कश्मीर का 9 जनवरी को अमित शाह करेंगे दौरा….
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे और इस दौरान वह विकास संबंधी कई…
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने सुशील मोदी के निधन पर जताया शोक
-केंद्रीय मंत्रियों और बिहार के तमाम नेताओं ने व्यक्त की संवेदना नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा…