सिलीगुड़ी । भारत गौरव उत्तर भारत एवं रामलला दर्शन को लेकर नौ दिनों के लिए रेलवे ने पर्यटन ट्रेन चलाने की तैयारी की है। भारत गौरव ट्रेन 18 मई से न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। सिलीगुड़ी में शनिवार को आईआरसीटीसी रीजनल ऑफिस गुवाहाटी के सीनियर एक्सक्युटिव विश्वरंजन साह ने पत्रकार सम्मलेन कर इसकी जानकारी दी।
विश्वरंजन साह ने बताया कि भारत एवं रामलला दर्शन को लेकर नौ दिनों के लिए रेलवे भारत गौरव ट्रेन चला रही है। यह पर्यटक ट्रेन 18 मई को न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी और 26 मई को वापस लौटेगी। इस यात्रा में दर्शनार्थी वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, अयोध्या मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं।
इस दौरे में तीन वक्त के भोजन और यात्रा के दौरान बीमार पड़ने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए चिकित्सा और सुरक्षा व्यवस्था की है। ट्रेन टूर गाइड, सुरक्षा और पैरामेडिकल से सुसज्जित है।