बिष्णुपुर । मणिपुर के बिष्णुपुर जिलांतर्गत मैरांग में एक मतदान केंद्र पर दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में करीब एक घंटे तक मतदान प्रक्रिया बाधित रही। गोलीबारी की घटना से मतदाताओं में दहशत फैल गयी। हालांकि, प्रशासन और सुरक्षा बलों के सख्त रुख के कारण स्थिति नियंत्रण में है।
यह घटना शुक्रवार सुबह मणिपुर संसदीय क्षेत्र के बिष्णुपुर जिले के मैरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में हुई। नागरिक सुबह से ही थमनपोकपी में मतदान केंद्र पर कतार में लगकर उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे लेकिन अचानक दोनों प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी शुरू हो गयी। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन मतदान का इंतजार कर रहे घबराए मतदाता इधर-उधर भागने लगे।
संबंधित मतदान केंद्रों और उसके आसपास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। मामला शांत होने पर करीब एक घंटे बाद दोबारा मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।