देहरादून । मायाकुंड में रामोत्सव भजन के समय कपड़े उतार कर नाचने वाले आरोपित का युवती के सिर पर कुकर मारकर हत्या कर देना दुखद है।
मंगलवार को महिला आयोग अध्यक्षा ने इस पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रामोत्सव के दौरान किए गए इस अपराध के आरोपित पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। महिला आयोग अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने पुलिस को निर्देश दिया है कि तत्काल 24 घंटे के भीतर आरोपित को हिरासत में लिया जाए और कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस प्रकरण के तहत सोमवार को श्रीराम भजन के दौरान शिवशंकर साहनी कपड़े उतारकर नाचने लगा था जिसे सकल साहनी की 19 वर्षीय बेटी ने टोका। इस पर शिव शंकर ने युवती के सिर पर कुकर से वार कर दिया। एम्स में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।