जयपुर । राजधानी में बुधवार को प्रदर्शन कर युवक कांग्रेस के उग्र कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर खदेड दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव गांधी युवा मित्रों को फिर से रोजगार देने और किसानों की मांगों के समर्थन में जयपुर के शहीद स्मारक पर प्रदर्शन कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी मौजूद रहे।बुधवार सुबह यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहले शहीद स्मारक पर सभा और प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए। इसके बाद कार्यकर्ता शहीद स्मारक से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने रवाना होने लगे। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया। झड़प और लाठीचार्ज के कारण कई कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। बाद में कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया।यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार ढाई महीने में ही अपना विश्वास खो चुकी है। जो वायदे सरकार ने युवाओं और किसानों से किए थे, उस पर वो खरा नहीं उतर रही है। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए किसी तरह की नौकरी की व्यवस्था नहीं की गई है।यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि ये सरकार युवाओं की आवाज दबाना चाहती है। ये युवा विरोधी सरकार है। इस सरकार ने मोदी गारंटी, अच्छे दिन, 15 लाख का वादा किया था, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया। हम न्याय मांगने आए थे, लेकिन लाठीचार्ज कर दिया।
Related Posts
कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं, भाजपा ने साधा निशाना
नई दिल्ली। कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल की कीमतें 3 रुपये और 3.05 रुपये तक बढ़ा दी गई है। राज्य…
कांग्रेस अधिकतम सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार…
महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)-एसपी और शिवसेना…
सर्राफा बाजार में लुढ़का सोना, चांदी में कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली । घरेलू सर्राफा बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही गिरावट का रुख नजर आ रहा है।…