जयपुर । राजस्थान की 25 लोकसभा क्षेत्रों के लिए हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जा रही है। सबसे पहले टोंक-सवाई माधोपुर सीट का रिजल्ट आएगा और सबसे अंत में राजसमंद सीट के परिणाम जारी होंगे। दोपहर करीब 12 बजे तक सभी 25 सीटों पर स्थिति लगभग साफ हो जाएगी।
राजस्थान में इस लोकसभा चुनाव में दो चरणों (19 और 26 अप्रैल) में वोटिंग हुई थी। पहले चरण की 12 सीटों पर सिर्फ 57.88 प्रतिशत मतदान हुआ था, हालांकि दूसरे चरण की 13 सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़ा था। यहां कुल 65.03 फीसदी वोटिंग हुई। इस चुनाव में सभी 25 सीटों को मिलाकर 62.09 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो 2019 से 4 प्रतिशत कम है। 2019 में 66.34 फीसदी मतदान हुआ था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि सभी 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतगणना कुल 4,033 राउंड में होगी। सबसे अधिक कुल 206 राउंड राजसमंद और सबसे कम कुल 143 राउंड बीकानेर लोकसभा क्षेत्र में होंगे। मतों की गिनती विधान सभा क्षेत्रवार होगी, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के जोधपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 13 राउंड और राजसमंद लोकसभा क्षेत्र के मेड़ता विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 28 राउंड की मतगणना होगी।