जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आगामी तीन फरवरी को आयोजित संविदा नर्स (जीएनएम), संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) भर्ती और चार फरवरी को होने वाली कृषि पर्यवेक्षक सीधी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। बोर्ड ने नवाचार करते हुए पहली बार अभ्यर्थियों को वॉट्सऐप के जरिए भी प्रवेश पत्र भेजे हैं। हालांकि ऐसे अभ्यर्थी, जिनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप नहीं है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज की ओर से परीक्षाओं से संबंधित जारी विज्ञप्ति के अनुसार तीनों भर्तियों के लिए गत वर्ष जुलाई माह में आवेदन मांगे गए थे। एएनएम के लिए 18,816, जीएनएम के लिए 71,474 और कृषि पर्यवेक्षक के लिए 1,47,041 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। इसके तहत अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना जरूरी होगा। परीक्षा से ठीक एक घंटा पहले अभ्यर्थियों के प्रवेश को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को अपनी एक महीने के भीतर खिंचवाई गई पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी अनिवार्य होगी। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्रत्येक सवाल के जवाब का पांचवां विकल्प भी दिया है। अगर अभ्यर्थी चार में से कोई ऑप्शन नहीं भरता है तो उसे पांचवां ऑप्शन भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। कर्मचारी चयन बोर्ड ने अभ्यर्थियों को पांचवें ऑप्शन के लिए दस मिनट का एक्स्ट्रा टाइम भी दिया है। इसमें अभ्यर्थी सवालों के जवाब को अच्छे से जांच कर पांचवां विकल्प भर सकेंगे। अगर किसी अभ्यर्थी ने दस प्रतिशत से अधिक सवालों में पांचवां ऑप्शन नहीं भरा तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
Related Posts
बाइक सवार हमलावरों ने गैस एजेंसी के चौकीदार को मारी गोली
टीकमगढ़। जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में शनिवार की रात एक गैस एजेंसी के चौकीदार को बाइक सवार बदमाशों ने…
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज सप्ताह के पहले दिन ही शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना नजर आ…
मंत्री जोशी के जन्मदिन पर दिव्यांगजन सहायता शिविर लगा
देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी विधायक और सरकार में मंत्री गणेश जोशी के जन्मदिवस (31 जनवरी) को…