हरिद्वार । गंगोत्री स्थित ईष्ट देव अनंत श्री वासुकी नाग देवता के मंदिर जीर्णोद्धार के लिए समिति के पदाधिकारियों ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा से कार्यालय पर भेंट कर उन्हें मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले आगामी मेले के लिए आमंत्रित किया।
इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नौटियाल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से श्री वासुकी नाग देवता मंदिर में विराजमान हैं। उत्तराखंड के निवासियों सहित देश के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालु भक्तों की आस्था मंदिर से जुड़ी है। अति प्राचीन होने के कारण मंदिर की अवस्था जर्जर हो चुकी है। मंदिर का भव्य नव निर्माण जारी है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। मंदिर निर्माण पूरा होने पर संतों एवं गणमान्य लोगों के सानिध्य में मेले का उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए समिति के पदाधिकारी उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में जाकर अतिथियों को आमंत्रित कर रहे हैं।
ग्राम प्रधान नवीन राणा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राज किशोर राणा ने बताया कि हर साल आठ गांव से देव डोलियां मंदिर आती हैं, जिनकी विधानपूर्वक पूजा अर्चना कर मेले का आयोजन किया जाता है। मंदिर समिति के संयोजक पंडित विनेश उनियाल ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से वासुकी नाग देवता का आशीर्वाद उत्तराखंड के निवासियों पर बना हुआ है।
मंदिर आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त की सभी मनोकामनाएं इष्ट देव वासुकी नाग देवता पूर्ण करते हैं। इस दौरान स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा हठयोगी, स्वामी यतिश्वरानंद, स्वामी आलोक गिरी सहित अनेक संतों व गणमान्यों में डॉक्टर राजेंद्र पाराशर, पुरुषोत्तम डोभाल, श्रीकांत आर्य, नीरज धीमान, चन्दन सैनी, पदम प्रकाश शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधायक उमेश शर्मा को गंगोत्री धाम से गंगाजली, पहाड़ी टोपी व शॉल भेंट कर आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा ने मंदिर समिति का पदाधिकारियों का स्वागत कर कहा कि वे इस धार्मिक कार्य में यथासमर्थ सहयोग करेंगे।