कोलकाता । छापेमारी करने गए ईडी अधिकारियों पर संदेशखाली में हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार देर रात ईडी अधिकारियों ने शिकायत दी है। केंद्रीय एजेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि तृणमूल नेता शेख शाहजहां के उकसावे पर लोगों ने ईडी अधिकारियों को जान से मारने के इरादे से हमले किए। एजेंसी ने कहा है कि हमले के समय मोबाइल फोन लोकेशन के मुताबिक शाहजहां शेख घर के अंदर था और उसी के कहने पर करीब एक हजार लोग हमले के लिए बाहर आए। शुक्रवार देर रात जारी आधिकारिक बयान में एजेंसी ने कहा कि उसकी तरफ से आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस में शिकायत दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ईडी के अधिकारी पश्चिम बंगाल में तृणमूल नेता के आवास पर छापे के दौरान भीड़ द्वारा उनके सहयोगियों पर किए गए हमलों पर रिपोर्ट के दो सेट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट शनिवार शाम तक ईडी के नयी दिल्ली कार्यालय को भेज दी जाएगी और उनकी अगली कार्रवाई का फैसला वहां उनके वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। ईडी की टीम पर शुक्रवार को उस वक्त हमला किया गया था, जब राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना स्थित संदेशखली में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शेख शाहजहां के आवास पर तलाशी लेने गई थी। एजेंसी ने कहा, ‘ईडी अधिकारियों के कर्तव्य निर्वहन करने के दौरान उनपर भीड़ (संदेह है कि शेख और उनके सहयोगियों के उकसावे पर) ने हमला किया। जिसमें तीन अधिकारियों को गंभीर चोटें आईं, क्योंकि भीड़ जान लेने के मकसद से ईडी अधिकारियों की ओर बढ़ रही थी।’ ईडी ने बताया कि घायल अधिकारियों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। अन्य अधिकारियों को अपनी जान बचाने के लिए तलाशी लिये बगैर मौके से भागना पड़ा, क्योंकि भीड़ ‘बहुत हिंसक’ हो गई थी और यहां तक कि उसने अधिकारियों का पीछा भी किया। लैपटॉप, फोन, पर्स छीना ईडी की तरफ से बताया गया कि ‘भीड़ ने ईडी अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप, नकदी, बटुआ आदि जैसी निजी और सरकारी वस्तुएं भी छीन या लूट लीं। दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी और आवश्यक कार्रवाई के लिए क्षेत्राधिकार रखने वाले पुलिस थाने में जरूरी शिकायत दी गई।’ तलाशी टीम जैसे ही शेख के आवास पर पहुंची, दरवाजा अंदर से बंद पाया गया और उन्होंने इसे खोलने से इनकार कर दिया। एजेंसी के अधिकारियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कर्मियों की मदद से दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।
Related Posts
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह
नई दिल्ली । विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप श्रृंखला के दूसरे मैच में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के…
लखनऊ नगर निगम की टीम ने पेट शॉप पर मारा छापा
लखनऊ। लखनऊ में अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव के आदेश पर नगर निगम कैटल कैचिंग विभाग ने पेट शॉप…
अमित शाह ने कहा-देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से हो जाएगा मुक्त
तेजपुर (असम)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश अगले तीन साल में नक्सलवाद की समस्या से…