अलीपुरद्वार । लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। इससे पहले सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुट गई है। सोमवार को भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनोज टिग्गा के समर्थन में एक रोड शो किया। यह रोड शो डीआरएम चौपथी से शुरू हुई। रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान मिथुन ने हाथ जोड़कर और हाथ हिलाकर सभी का अभिनंदन करते नजर आए।