उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था. इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था. वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल किया था. लोकसभा चुनाव से पहले अपना दल (एस), सुभासपा, निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एनडीए में शामिल हो गईं थीं. 2019 की बात करें तो इसमें सपा-बसपा-आरएलडी का गठबंधन था और कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि गठबंधन के बावजूद सपा-बसपा ज्यादा सीटों पर जीत हासिल नहीं कर पाई थी. जहां गठबंधन ने सिर्फ 15 सीटें जीती थीं, वहीं बीजेपी ने अकेले 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं अपना दल (एस) को दो और कांग्रेस को एक सीट मिली थी. चुनाव में मिली हार के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूट गया था.
गाजीपुर से अफजाल अंसारी, सहारनपुर से इमरान मसूद आगे
शुरुआती रुझानों में गाजीपुर लोकसभा सीट से मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी आगे हैं. वहीं सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे हैं.
अमेठी से स्मृति ईरानी और आगरा से एसपी सिंह बघेल आगे
अमेठी से स्मृति ईरानी, मेरठ से अरुण गोविल, आगरा से एसपी सिंह बघेल और सुल्तानपुर से मेनका गांधी आगे चल रही हैं. वहीं आजमगढ़ से निरहुआ और घोसी सीट से अरविंद राजभर पीछे चल रहे हैं.
फतेहपुर सीट से नरेश उत्तम पटेल पीछे
रुझानों में फतेहपुर लोकसभा सीट से सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर साध्वी निरंजन ज्योति आगे हैं. वहीं नोएडा से बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल आगे हैं.
कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे आगे
कैसरगंज सीट पर बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह आगे चल रहे हैं.
आजमगढ़ से निरहुआ पीछे, धर्मेंद्र यादव आगे
शुरुआती रुझानों में आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव आगे हैं.
फिरोजाबाद से अक्षय यादव और घोसी से राजभर के बेटे अरविंद पीछे
शुरुआती रुझानों में फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव और घोसी से ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पीछे चल रहे हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी आगे
शुरुआती रुझानों में वाराणसी से पीएम मोदी, रायबरेली से राहुल गांधी, कन्नौज से अखिलेश यादव और गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन आगे चल रहे हैं.
कैराना में पोस्टल बैलट की काउंटिंग पूरी
उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलट की काउंटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी, सपा उम्मीदवार इकरा हसन से आगे चल रहे हैं.
रायबरेली में वोटों की गिनती जारी
उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. इस सीट पर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी और बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह मैदान में हैं.
कन्नौज से अखिलेश और कैराना से बीजेपी प्रत्याशी आगे
यूपी की सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. रुझानों में कन्नौज से अखिलेश यादव और कैराना लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
एग्जिट पोल गलत साबित होंगे: रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ सीट से सपा उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आज शाम तक एग्जिट पोल गलत साबित होंगे. इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. हम 20 मई के बाद से ही स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर खड़े होकर निगरानी कर रहे हैं.