मुरादाबाद । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मुरादाबाद महानगर व जिला इकाई के तत्वावधान में गुरुवार को जिले की छह विधानसभाओं में 12 स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किए गए वर्चुअल नव मतदाता सम्मेलन को सुना गया। भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल व महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया आज 25 जनवरी को नवमतदाता सम्मेलन में 12 हजार से अधिक नवमतदाता युवाओं ने प्रतिभाग किया। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण पंडित ने बताया कि जिला इकाई के अंतर्गत आने वाली चार विधानसभा कुंदरकी, बिलारी , कांठ, ठाकुरद्वारा विधानसभा में आठ स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर वर्चुअल नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। सम्मेलन में 18 से 23 वर्ष तक के युवा सम्मलित हुए। अरुण पंडित ने आगे बताया कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले करीब 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। पीएम ने आगे बताया कि 18 से 25 वर्ष की आयु ऐसी होती है जब किसी का भी जीवन बहुत से बदलावों का साक्षी बनता है और इन्हीं बदलावों के बीच नवमतदाता वर्ग को एक और जिम्मेदारी साथ-साथ निभानी है। मोदी ने कहा कि यह जिम्मेदारी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी की है। अरुण पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि इन 25 वर्षों में आप कई बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। ऐसे में जिले, प्रदेश और देश के स्तर पर होने वाले सारे चुनाव में आपकी जिम्मेदारी सबसे बड़ी होगी। आज जब देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम कर रहा है तो आपका वोट तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र कराने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी आने वाले 25 सालों में युवाओं पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है। वहीं भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक चौबे ने बताया कि महानगर इकाई के अंतर्गत आने वाली दो विधानसभा मुरादाबाद नगर और मुरादाबाद देहात विधानसभा में दो स्थानों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर वर्चुअल नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ। अभिषेक चौबे ने आगे बताया कि सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हुए जिनकी उम्र स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेते हुए 18 से 25 के बीच थी और उनके नाम आज भी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाते हैं।
Related Posts
लोस चुनाव : उप्र में 27 अप्रैल को 169.95 लाख मादक पदार्थ और नकदी जब्त
लखनऊ । प्रदेश में सख्ती से आदर्श आचार संहिता का पालन किया जा रहा है। इसी के तहत उड़नदस्ता टीम…
हेमंत बिस्वा सरमा सरकार असम के असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती हैं : डॉ. एसटी हसन
मुरादाबाद । असम की हेमंत बिस्वा सरमा सरकार के मुसलमानों द्वारा विवाह और तलाक के पंजीकरण से जुड़े 89 साल…
सपा विधायक इरफान मामले में 28 मार्च को कोर्ट सुना सकती है फैसला
कानपुर । महाराजगंज जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी को एक बार फिर अगली तारीख 28…