भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक कमलनाथ ने किसान आत्महत्या मामले को लेकर एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए देश में बढ़ रहे किसानों के आत्महत्या मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
कमलनाथ ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा केन्द्र सरकार के आँकड़ों के मुताबिक़ वर्ष 2022 में देश में 11290 किसानों ने आत्महत्या की है। वहीं वर्ष 2021 में 10281 किसानों ने अपनी जान दी थी। वर्ष 2021 की तुलना में वर्ष 2022 में किसान आत्महत्या में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक़ देश में प्रतिदिन 154 किसान आत्महत्या करते हैं। हमारी अल्पकालिक सरकार ने मध्यप्रदेश के 27 लाख किसानों का कर्जा माफ कर किसान आत्महत्या में अंकुश लगाने में सफलता पाई थी, लेकिन बाद की सरकारों ने कर्जमाफी योजना को बंद कर किसानों का जीवन फिर संकट में डाल दिया।
कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं हमेशा कहता हूँ कि हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। जब किसानों की जेब में पैसा होता है, तब ही हाट-बाज़ारों में रौनक़ होती है, क्रयशक्ति बढ़ती है।