हरिद्वार । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार ने आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारी व समस्त चौकी प्रभारी, उप निरीक्षकों की थाना कार्यालय में गोष्ठी ली। गोष्ठी में आगामी चुनाव से सम्बन्धित आदेश निर्देशाें से सभी को अवगत कराते हुए उन पर कार्य करने के लिए बताया गया। समस्त उपस्थित पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जो भी सेक्टर आपको आवंटन हुआ है, उसमें सही प्रकार से निरीक्षण कर संवेदनशील व अति संवेदनशील सेक्टर व मतदान केन्द्र की रिपोर्ट प्रेषित करें। उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र की गतिविधियों का आकलन कर समय से अवगत कराते हुए सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ मतदान स्थल का निरीक्षण के उपरांत उसकी रिपोर्ट चुनाव सेल को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही प्रभारी चौकी, उप निरीक्षकों को आदेशित किया गया वे अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत गैगस्टर, गुण्डा, 110 जी का चिह्नीकरण कर कार्रवाई करते हुए असलाह का सत्यापन की कार्रवाई करें। क्षेत्र में लड़ाई झगडे़, सम्पत्ति विवाद या जो भी चुनाव को प्रभावित कर सकता है उसमें बीट सूचना अंकित कर रिपोर्ट प्रेषित कर करेंगे। गोष्ठी के उपरान्त क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी की। इसमें 14-15 सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे। गोष्ठी में आगामी शारदीय कांवड़ मेला व शिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गई।
Related Posts
अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचें : डा. केके मिश्रा
मुरादाबाद । भारतीय जनता पार्टी मुरादाबाद महानगर के रामगंगा विहार नगर मंडल के वार्ड 18 हरथला में बुधवार को विकसित…
देशभर में शुष्क मौसम रहने से फसलों में पाला लगने की संभावना
कानपुर । देश के प्रमुख हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम प्रणाली नहीं चलेगी। इसलिए कुछ छोटे इलाकों को छोड़कर लगभग…
सफलता और चुनौतियों का आनंद विषय पर चर्चा
देहरादून । आईटीएम के महिला सशक्तिकरण सेल और पीडीपी विभाग द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या में महिलाओं का…