वाराणसी । मौनी अमावस्या के पूर्व गुरूवार को राजघाट पर नमामि गंगे व गंगा टास्क फोर्स के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन (प्रादेशिक सेना) 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर घाटों की सफाई के साथ लोगों को जागरूक भी किया। स्वच्छता अभियान के तहत घाटों एवं गंगा की तलहटी में जगह- जगह फेंके गए कूड़े कचरे को भी नमामि गंगे के सदस्यों व जवानों ने उनके सही स्थान कूड़ेदान तक पहुंचाया। घाट पर श्रमदान के बाद वहां उपस्थित पर्यटकों और आम लोगों को गंगा और घाटों स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई गई।
पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को निर्मलता के साथ बहने और उनको हमेशा स्वच्छ रखने के लिए सभी संकल्पबद्ध हुए। गंगा मैया की जय के बीच नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने प्रत्येक काशीवासी को गंगा स्वच्छता से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि आयोजन का मूल उद्देश्य गंगा संरक्षण से सबको जोड़ना है । स्वच्छता को हम अपने संस्कारों में शामिल करें । गंगा स्वच्छता के लिए जन सहभागिता बहुत जरूरी है। आयोजन में प्रमुख रूप से गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार शिवेंद सिंह, सुबेदार धर्मपाल सिंह व जवान शामिल रहे।