मॉस्को । राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी की मौत की पुष्टि उनके प्रवक्ता ने शनिवार को की। प्रवक्ता ने कहा कि नवलनी की ‘हत्या’ की गई है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनका शव कहां है।
नवलनी की प्रवक्ता किरा यर्मिश ने कहा कि नवलनी की मां को सौंपे गए एक आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया है कि शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2:17 बजे नवलनी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि आर्कटिक जेल क्षेत्र के एक कर्मचारी ने बताया कि नवलनी की मौत की जांच के तहत उसके शव को पास के शहर सालेकहार्ड ले जाया गया। उन्होंने मांग की है कि उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया जाए।
नवलनी की टीम ने बताया कि जब एक वकील और नवलनी की मां सालेकहार्ड में मुर्दाघर गये तो यह बंद था। उनकी टीम ने बताया कि नवलनी का शव पोस्टमार्टम हाउस में नहीं है। यर्मिश ने ‘एक्स’ पर कहा, हम मांग करते हैं कि एलेक्सी नवलनी का शव तुरंत उनके परिवार को सौंपा जाए। नवलनी की मौत का कारण अस्पष्ट है। नवलनी को सरकार में भ्रष्टाचार और रूसी शासन प्रतिष्ठान क्रेमलिन के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के लिए जाना जाता था।
संघीय जेल सेवा ने एक बयान में कहा था कि शुक्रवार को टहलने के बाद नवलनी को स्वाथ्य संबंधी दिक्कत महसूस हुई और वह बेहोश हो गए। इसने कहा कि नवलनी की मदद के लिए एक एंबुलेंस पहुंची, लेकिन उनकी मृत्यु हो गई।
नवलनी के भ्रष्टाचार रोधी फाउंडेशन के बोर्ड की प्रमुख मारिया पेवचिख ने कहा कि विपक्षी नेता ‘‘लाखों दिलों में हमेशा जीवित रहेंगे।’’ उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘नवलनी की हत्या कर दी गई। हम अब भी नहीं जानते कि हम उनके बिना कैसे रहेंगे, लेकिन साथ मिलकर हम कुछ सोचेंगे।’’
नवलनी चरमपंथ के आरोप में 19 साल की सजा काट रहे थे। उन्हें दिसंबर में मध्य रूस के व्लादिमीर क्षेत्र स्थित जेल से दूरदराज के आकर्टिक क्षेत्र में खार्प शहर स्थित रूस की उच्चतम सुरक्षा वाली एक जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। वह जनवरी 2021 में तबसे से जेल में बंद थे जब वह नर्व एजेंट विष हमले के बाद जर्मनी में उपचार कराकर मॉस्को लौटे थे। नर्व एजेंट विष हमले के लिए उन्होंने क्रेमलिन को दोषी ठहराया था।