गोपेश्वर । खेल विभाग, चमोली की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय गोपेश्वर की दीया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।राष्ट्रीय महिला शक्ति वंदन मैराथन के तहत गोपेश्वर से घिघंराण मोटर मार्ग जीरो बैण्ड तक खेल, युवा कल्याण, होम गार्ड एवं पुलिस की महिला कार्मिकों एवं पीजीकालेज गोेपेश्वर बालिकाओं के लिए दो किलोमीटर दौड़ आयोजित की गई। जिसमें पीजी कालेज गोपेश्वर की दीया ने प्रथम, ऊषा बिष्ट ने द्वितीय तथा होमगार्ड चमोली की निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि पीजी कालेज गोपेश्वर से सावित्री और बबीता ने क्रमशः चतुर्थ तथा पंचम स्थान प्राप्त किया।लाॅटरी के माध्यम से विशिष्ट पुरस्कार होमगार्ड की रेखा देवी, युवा कल्याण विभाग की शकुन्तला देवी, पीजी कालेज गोपेश्वर की चन्द्रकला, रश्मि और मीनाक्षी को दिया गया। विजेता प्रतिभागियों को भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हिमानी वैष्णव, गढ़वाल संयोजक चन्द्रकला तिवाड़ी ने पुरस्कार वितरित किये। इस असवर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों, अधिकारी, कर्मचारियों, प्रतियोगिता के निर्णायकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी।इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आनंद सिंह, प्रभारी जिला क्रीडाधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला युवा कल्याण अधिकारी आनन्द सिंह नयाल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रियंका बिष्ट, महामंत्री ज्योति मैठाणी, कला पाठक, महेन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद थे।
Related Posts
मतदान दिवस पर वोटरों को गर्मी से राहत देने को कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश
जयपुर । प्रदेश में मतदान दिवसों पर तेज गर्मी और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए राज्य निर्वाचन विभाग…
छग विस : उप मुख्यमंत्री साव के विभागों के लिए 14380 करोड़ की अनुदान मांगें पारित
रायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को उप मुख्यमंत्री अरूण साव के विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 14,380…
अयोध्या धाम दर्शन से लौटे कार सेवकों ने साझा किये अपने अनुभव
खूंटी । देश के सबसे पुराने शहरों में शुमार मंदिरों की नगरी अयोध्या धाम के भव्य मंदिर में विराजमान भगवान…