भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सीपी जोशी, नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का जयपुर से चित्तौड़ जाते समय सोमवार को भदाली खेड़ा चौराहे पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व एवं जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, विधायक उदयलाल भडाना, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के सान्निध्य में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने पगड़ी बांधकर एवं माल्यार्पण द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का अभिनंदन किया।प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव के समय तैयारी करने वाली पार्टी नही है। यह काम तो कांग्रेस का है जो सिर्फ चुनाव के समय नजर आती है। भाजपा राष्ट्र सेवा को अपना धर्म मानकर अनवरत चलती रहने वाली पार्टी है इसीलिए देश की जनता का विश्वास पार्टी के साथ सदैव बना रहा है। कोरोनाकाल का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार होते हुए भी कांग्रेस के नेता और मंत्री फाइव स्टार होटलों से नहीं निकले, उस वक्त भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा के संकल्प के साथ आम जनता के दुख दर्द को बांटा। आगामी लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में 25 कमल खिलाने की पूरी तैयारी है।उन्होंने कहा कि देशभर में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जा रहा है और प्रदेश में 15 टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं है। हम सब एक परिवार के लोग हैं। किसी को यहां मौका मिलता है तो किसी को दूसरी जगह मिलता है। भाजपा पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता हमेशा सेवा कार्य में लगे रहते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है।उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनाव की ही तैयारी नहीं करती, भाजपा सेवा कार्य भी करती है, जबकि कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव में दिखाई देती है। भाजपा का प्रत्येक राजनेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता लगातार प्रत्येक दिन संगठनात्मक, सेवात्मक व रचनात्मक काम में अग्रणी रहता है।इस दौरान लोकसभा संयोजक शक्तिसिंह कालियास, वरिष्ठ नेता रूपलाल जाट, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, भगवतीप्रसाद जोशी, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल आचार्य, मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, शंकरलाल जाट, छैलबिहारी जोशी, मनोज बुलानी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजेश सेन व बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगेउन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है। लोकसभा के लिए 15 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। हमारा लक्ष्य 25 से 25 सीट पर राजस्थान में कमल खिलाकर पीएम मोदी की दोबारा सरकार बनाने का है। इस बीच 15 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा के बाद कुछ जगह नाराजगी के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पार्टी एक परिवार है। मिल बैठकर नाराजगी दूर कर लेंगे। हम सब एकजुट है। कमल के निशान पर चुनाव लड़ रहे हैं। देश में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा. 10 प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्द हो जाएगी।
Related Posts
Rajasthan : करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू
गंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती सोमवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा…
ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार
नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट से आज अभी तक पॉजिटिव संकेत हैं। अमेरिका बाजार में पिछले सत्र के दौरान मजबूती…
सीधी लोकसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में बोले जेपी नड्डा- बौखला गए हैं ये घमंडिया गठबंधन वाले
सीधी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ये घमंडिया गठबंधन वाले बौखला गए हैं, इनको हार…