भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट में भारतीय टीम का अभी तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पहले यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुबमन गिल ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। वहीं अब सरफराज खान का बल्ला भी इंग्लैंड के खिलाफ खूब चला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ा।
सरफराज खान का ये अर्धशतक देवदत्त पडिक्कल के साथ साझेदारी के दौरान आया। पहले तो सरफराज ने अपनी पारी की शुरुआत धीरे की और फिर जैसे जैसे वह पिच पर टिके रहे तो बड़े शॉट जड़ने शुरू कर दिए। हालांकि, बाद में वह शोएब बशीर की गेंद पर जो रूट को अपना कैच थमा बैठे। इस दौरान उन्होंने 60 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली। इसमें उनके द्वारा 8 चौके और 1 छक्का लगाया गया।भारतीय टीम सीरीज में पहले से ही 3-1 से आगे चल रही हैं। ऐसे में ये मैच जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति मजबूत करने उतरी है।