अहमदाबाद । राज्य भर में सोमवार से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर खास बंदोबस्त किया गया है। प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों को लेकर पहले से ही जरूरी सूचना जारी की है।
राज्य भर में 10वीं और 12वीं बोर्ड के करीब 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अहमदाबाद में 1.79 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों के सीटिंग अरेंजमेंट को लेकर खास व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्रों के अलग-अलग वर्ग में सीट नंबर लिखा गया है। साथ ही इसकी सूची वर्ग खंड के बाहर भी लगाई गई है।
अहमदाबाद के आनंदनगर स्थित कामेश्वर विद्या मंदिर में अहमदाबाद ग्रामीण डीईओ कृपा झा ने व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किया। डीईओ ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। छोटी-बड़ी खामियों को दूर करने को कहा गया। वर्ग खंड में लिखे गए सीट नंबर की भी जांच की गई। कृपा झा ने बताया कि सभी स्कूलों को परीक्षा की अच्छी व्यवस्था करने के संबंध में जरूरी सूचना दी गई है। सभी विद्यार्थी भयमुक्त और तनावरहित परीक्षा दें, इसकी खास व्यवस्था की गई है।