रायपुर । कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ राज्य के लिए आज का दिन अविस्मरणीय रहेगा। आज ( मंगलवार) छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में होगा। केन्द्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुण्डा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी।कृषक उन्नति योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, सांसद कांकेर मोहन मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट होंगे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रुपये क्विंटल की दर से धान खरीद की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की कृषक उन्नति योजना का प्रदेशव्यापी शुरूआत आज मंगलवार को होने जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को आदान सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खातों में करने के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों सहित विकासखण्ड मुख्यालयों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Related Posts
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशियाई बाजारों पर दबाव
नई दिल्ली ग्लोबल मार्केट से आज मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ…
कोलकाता में टुकड़ों में मिली थी जिस महिला की लाश, पुलिस ने उसके परिवार को ढूंढ निकाला
कोलकाता । महानगर कोलकाता के वाटगंज थाना इलाके में एक बोरे में भरकर रखी गई महिला का शव कई टुकड़ों…
बहुजन समाज पार्टी ने चौथी लिस्ट कर दी जारी
लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव के लिए एक तरफ जहां आज तीसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। वहीं…