रायबरेली ।मोदी सरकार ने रायबरेली को वंदे भारत ट्रेन का तोहफ़ा दिया है।मंगलवार को अहमदाबाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई।इसमें एक ट्रेन अब रायबरेली से गुजरेगी,जिससे यहां के निवासियों को भी इस बेहतरीन ट्रेन से सफ़र का मौका मिलेगा।गोरखपुर से प्रयागराज की इस ट्रेन से अब रायबरेली की सीधे गोरखपुर तक कनेक्टिविटी हो जाएगी।मंगलवार को इसका ट्रायल किया गया और यात्रियों के साथ यह 14 मार्च से चलने लगेगी।
उल्लेखनीय है कि जिस वंदे भारत ट्रेन की आज शुरुआत हुई है,वह पहले गोरखपुर से लखनऊ तक चलती थी।इसे अब प्रयागराज तक बढ़ाया गया है।22549 नम्बर की यह ट्रेन रायबरेली 11 बजकर 46 मिनट पर पहुंचेगी।इसका ठहराव दो मिनट ही होगा।इसके बाद प्रयागराज के लिए निकलेगी।उसी दिन यह वापस 4 बजकर 56 मिनट पर आएगी और दो मिनट बाद लखनऊ के लिए रवाना होगी।गोरखपुर से चलने वाली यह ट्रेन अयोध्या और बस्ती होकर आएगी।जिसका बड़ा फ़ायदा रायबरेली और आसपास के लोगों को मिलेगा।अब अयोध्या और गोरखपुर के लिए रायबरेली से सीधे कनेक्टिविटी हो जाएगी।जिससे समय की भारी बचत होगी।वंदे भारत ट्रेन के मिलने से रायबरेली वासियों में खुशी की लहर है और लोग इसे मोदी सरकार का तोहफ़ा मान रहे हैं।