लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में महाराष्ट्र में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे को लेकर हलचल तेज हो गई है. ऐसी संभावना है कि मनसे महायुति में भाग लेगी और यह चर्चा राज ठाकरे की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद छिड़ गई है। इसमें मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे आज मुलाकात कर रहे हैं। इससे पहले बुधवार देर रात राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की भी गुप्त बैठक हुई।
राज ठाकरे से मुलाकात के बारे में बात करते हुए देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा कि हमारी मुलाकात देर से हुई या जल्दी? इस जाल में क्यों पड़ें? मुलाकातें होती रहती हैं। उन्होंने जगह आवंटन को लेकर भी एमवीए पर निशाना साधा। फडणवीस ने इन बातों का खंडन किया कि वे पिछले ढाई महीने से बैठकें कर रहे हैं लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया गया है। महायुति के सीट बंटवारे के फॉर्मूले और चर्चा के बारे में बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि पहली बैठक में 80 फीसदी सीटों पर फैसला हो चुका है। पहले चरण का उम्मीदवार फाइनल है लेकिन हम जल्द ही सब फाइनल कर लेंगे। हमने एक बैठक में 80 फीसदी फैसला कर लिया. अब बाकी 20 फीसदी पर हम दूसरी बैठक में फैसला करेंगे।राज ठाकरे बुधवार रात ग्यारह बजे शिवतीर्थ से निकले। उसी समय देवेन्द्र फडणवीस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे। रात करीब बारह बजे राज ठाकरे और देवेन्द्र फडणवीस की मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात एयरपोर्ट से दादर इलाके में एक जगह पर हुई थी।

 
			 
			 
			