नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर कहा कि वह बहुत आत्मविश्वासी हैं। वह अधिक दिखावा नहीं करते। ऋतुराज का अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छा दृष्टिकोण है। सभी खिलाड़ी ऋतुराज का सम्मान करते हैं।आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले सीएसके में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।ऋतुराज को कप्तानी मिलने पर टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि ऋतुराज को कप्तानी सौंपना फैसला पूरी तरह से धोनी का था। उन्होंने पिछले साल के अच्छे सीजन के आधार पर भविष्य के बारे में बहुत सोच-विचार कर यह फैसला लिया होगा। धोनी निर्णय लेने में बेहतर हैं और वह चीजों को अच्छी तरह समझते हैं, उन्हें लगा कि यह सही समय है। फ्लेमिंग ने साथ ही कहा कि धोनी या अन्य सीनियर खिलाड़ी ऋतुराज को गाइड कर सकते हैं जिससे उन पर दबाव ना आए।ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं। ऋतुराज आईपीएल में सीएसके के कप्तान बनने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। ऋतुराज ने इससे पहले पिछले साल हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी की थी, जहां युवा भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
Related Posts
फ्रेंच ओपन : जोकोविच, सबालेंका सीधे सेटों में जीत के साथ दूसरे दौर में
पेरिस। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन में जीत के साथ शुरुआत करते हुए…
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने जड़ा अर्धशतक…
IND vs ENG: रवींद्र जडेजा ने हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए पहली पारी में अर्धशतक लगाया.…
सुमित नागल ने करियर की सर्वोच्च एटीपी रैंकिंग हासिल की, शीर्ष 70 में पहुंचे
नई दिल्ली । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने सोमवार को जारी नवीनतम एटीपी रैंकिंग में 68वां स्थान हासिल किया…