सिलीगुड़ी । सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ही रात में तीन आरोपितों को 296 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम सुराई हांसदा (33), भैया मुर्मू (22) और जितेश शेरपा (28) है। गिरफ्तार आरोपितों में दो खोरीबाड़ी के चरना जोत का निवासी है जबकि जितेश शेरपा नेपाल का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने भारत-नेपाल सीमावर्ती खैरमनी जोत स्थित खोरीबाड़ी में अभियान चलाकर दो संदिग्ध को पकड़ा। जब दोनों की तलाशी लेने पर 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। वहीं, दूधगेट इलाके में अभियान चलाकर 96 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक और आरोपित को पकड़ा गया। इसके बाद एसएसबी ने पकड़े गए तीनों आरोपितों को आगे की कार्रवाई के लिए खोरीबाड़ी थाने को सौंप दिया।