नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार आज दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज बाजार ने सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत की थी। कारोबार शुरू होने के बाद बिकवाली के दबाव के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लाल निशान में पहुंच गए। हालांकि बीच में खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर इन दोनों सूचकांकों ने कुछ देर के लिए हरे निशान में भी अपनी जगह बनाई। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान में लुढ़क गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल, अडाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.51 प्रतिशत से लेकर 1.19 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 1.90 प्रतिशत से लेकर 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,173 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,709 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 464 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान में और 27 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 7.75 अंक की मामूली बढ़त के साथ 74,022.30 के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक लाल निशान में गिर कर 73,792.53 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, जिसकी वजह से ये सूचकांक उछल कर हरे निशान में 74,099.78 अंक तक भी पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर बिकवाली शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक ने लाल निशान में गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 116.21 अंक की कमजोरी के साथ 73,898.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 3.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 22,458.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली के दबाव के कारण ये सूचकांक लुढ़क कर 22,414.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर कुछ देर के लिए इस सूचकांक ने हरे निशान में भी अपनी जगह बनाई। लेकिन पहले आधे घंटे के कारोबार में ही एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक दोबारा लाल निशान में गिर गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 27.10 अंक की गिरावट के साथ 22,434.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।