नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावी दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का कार्यक्रम एक्स हैंडल पर साझा किया है। शाह इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार के लक्ष्य की पूर्ति के लिए धुआंधार प्रचार कर रात-दिन एक कर रहे हैं।
भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार शाह आज सबसे पहले चुनाव प्रचार की शुरुआत उत्तर प्रदेश से करेंगे। वो दोपहर 12 बजे लखीमपुर के जीआईसी (गवर्नमेंट इंटर कालेज) मैदान में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह हरदोई पहुंचेंगे। यहां के सीएसएन पीजी कालेज ग्राउंड में दोपहर डेढ़ बजे उनकी जनसभा होगी। हरदोई से वो कन्नौज पहुंचेंगे। कन्नौज के तिर्वा में शाह दोपहर पौने तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा डीएन इंटर कालेज हॉस्टल ग्राउंड में होनी है। यहां से शाह सीधे महाराष्ट्र पहुंचेंगे। महाराष्ट्र के जालना में उनकी जनसभा शाम छह बजे होगी।