धर्मशाला । कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा। भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल संसदीय क्षेत्र के प्रभारी विपिन परमार व विधायक पवन काजल भी इस दौरान उनके साथ रहे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजीव भारद्वाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी व भाजपा के लिए जनमानस के चेहरे पर तेज साफ देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता ने यह निर्णय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधान मंत्री बनें। उन्होंने कहा कि चम्बा जिला पिछड़े क्षेत्रों में शुमार था परंतु अब नही है। अब यह आकांक्षी जिला है, इसके लिए मैं नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिला चम्बा को शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास सहित जो-जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी वे मिली हैं तथा जो कमी रही है उसे आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़ा हुआ कार्यकर्ता हूं जिसने बूथ स्तर से अपना कार्य शुरु किया था। कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के बयानों को लेकर उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जूड़ा हुआ नेता हूं तथा वे हवा में उड़ने वाले नेता हैं। इससे पहले सभी भाजपा नेता पुलिस मैदान में सुबह एकत्रित हुए और करीब साढ़े 11 बजे डीसी कार्यालय में पहुंच कर कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
Related Posts
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में मोहम्मद सद्दाम गिरफ्तार, चार दिनों की ईडी रिमांड पर
रांची । पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को ईडी…
नौतपा के दूसरे दिन और तीखे हुए गर्मी के तेवर, 14 जिले लू की चपेट में
भोपाल । राजस्थान और गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवाओं के असर से मध्य प्रदेश में इन दिनों…
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में आयोजन को लेकर विचार-विमर्श
गांधीनगर । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार आगामी यूथ ओलंपिक 2029 तथा ओलंपिक 2036 के अहमदाबाद में…