देश में किसकी सरकार बनेगी? राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से किसे कितनी सीट मिलेगी? राजस्थान के रण में कमल खिलेगा या 10 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर कांग्रेस कमाल दिखेगा? इसका फैसला आज होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती को एक घंटा पूरा हो चुका है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि इस बार किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था.
देशभर में आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती जारी है. तीन लेवल पर सभी मतगणना स्थलों की सुरक्षा की जा रही है. मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय पुलिस बल, राज्य पुलिस बल और CRPF की तैनाती की गई है
राजस्थान का एग्जिट पोल क्या कहता है?
लोकसभा चुनाव 2024 के इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 16 से 19 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि अन्य के खाते में 1 से 2 सीट जा सकती हैं.